re
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी को चंडीगढ़ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उन्हें सरेआम हथियार लहराने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अब घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
कम्यूनिटी सेंटर के बाहर हथियार लहराने का आरोप
दरअसल पूर्व विधायक जसजीत बन्नी पर चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में कम्यूनिटी सेंटर के बाहर रात को पिस्टल लहराने की पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि लहराते समय पिस्टल खाली थी।
पूर्व मंत्री कैप्टन कमलजीत के बेटे हैं
बता दें कि जसजीत सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री कैप्टन कमलजीत सिंह के बेटे हैं। उन्होंने पहली बार 2007 में खरड़ विधानसभा हलके से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पिता की मौत के बाद 2009 में बनूड़ विधानसभा हलके से चुनाव लड़ा था।