कैंट में तुलसी विवाह बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया

admin

बड़िग जालंधर कैंट विनोद सैन लक्की दुर्गा मंदिर बड़िंग जालंधर कैंट में तुलसी विवाह बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया

 

 

 

गया पहले तुलसी माता को पूरा दुल्हन की तरह सजाया गया और शालिग्राम जी को दूल्हे की तरह सजाया गया पहले महिला भक्तों ने माता तुलसी जी के हाथों में चूड़ियां कानों में बालियां और साड़ी डालकर तुलसी माता के सिर पर चुनरी चढ़ाई गई और माता तुलसी जी के सभी श्रृंगार किए गए और पंडित जी विधि विधान के अनुसार अग्नि के 7 फेरे भी कराए गए वहां पर माता तुलसी का पुरुष भक्तों द्वारा कन्यादान भी किया गया बाद में शालिग्राम जी और माता तुलसी की विशाल आरती भी की गई बाद में सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया वहां पर सभी बड़िंग के भक्तजन मंदिर में मौजूद रहे

Share This Article
Leave a comment