जालंधर: जालंधर में एक युवती का अपहरण कर कांड कर दिया। थाना रामामंडी की पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयानों पर आरोपी गैरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित युवती की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग युवती को उक्त युवक ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं।
आरोपी गैरी युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। जिसके चलते युवती ने अपना मुंह बंद रखा। वहीं पीड़िता इस हरकत के बाद परेशान दिख रही थी तो परिवार ने जबरदस्ती उससे पूछा तो उसने सारी घटना के बारे बताया। आरोपी गैरी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी श्रीगंगानगर का रहने वाला है। मौजूदा समय वह नकोदर बाबू लाल बादशाह दरगाह के पास एक किराए पर रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इस रेप मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को भी दी गई है।