जालंधर में एक बार फिर होगी भागवत कथा

admin

 

 

जय श्री कृष्ण जय श्रीमन्नारायण जय सियाराम

 

 

जलंधर शहर मे होने वाले भव्य कथा

का निरक्षण करने पहुँचे परम पुण्य आचार्य श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री के प्रतिनिधि श्री अभिषेक शर्मा

श्री अभि शर्मा ने बताया कि पूज्य महाराज जी की पंजाब में यह पहली कथा है ऐसे तो कई बार पंजाब आना हुआ है मगर कथा के लिए पूज्य श्री जय जय प्रथम बार पंजाब पधार रहे है

अतः उन्होंने सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया है और कहा है कि 19 सितंबर से होने वाले इस भव्य श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में आप सभी शहर वासी क्षेत्र वासी पंजाब के सभी लोग जरूर जरूर पधारे ।

Share This Article
Leave a comment