जय श्री कृष्ण जय श्रीमन्नारायण जय सियाराम
जलंधर शहर मे होने वाले भव्य कथा
का निरक्षण करने पहुँचे परम पुण्य आचार्य श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री के प्रतिनिधि श्री अभिषेक शर्मा
श्री अभि शर्मा ने बताया कि पूज्य महाराज जी की पंजाब में यह पहली कथा है ऐसे तो कई बार पंजाब आना हुआ है मगर कथा के लिए पूज्य श्री जय जय प्रथम बार पंजाब पधार रहे है
अतः उन्होंने सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया है और कहा है कि 19 सितंबर से होने वाले इस भव्य श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में आप सभी शहर वासी क्षेत्र वासी पंजाब के सभी लोग जरूर जरूर पधारे ।