रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जहां कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवकों को एक असंतुलित ट्रक रौंद दिया। दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
रोहतास के संझौली स्थानीय थाना के आरा-सासाराम मार्ग पर सोनी ग्राम के नजदीक मंगलवार की सुबह कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यास कर रहे तीन युवकों को एक असंतुलित ट्रक रौंदते हुए निकल गया।
जिनमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में संझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र दीपक कुमार 22 वर्ष व राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निकासी जयराम सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार उर्फ बजरंगी 23 वर्ष शामिल हैं।