पंजाब सरकार ने 4 IAS अफसरों का किया फेरबदल, विशेष सारंगल इस जिले के होंगे नए DC

admin
  • पंजाब में तबादलो का दौर जारी है। इसी बीच पंजाब सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन्हें मानसा, मुक्तसर, गुरदासपुर व मोगा का डीसी नियुक्ति किया है। जारी हुई सूची के मुताबिक, जालंधर के राजेश त्रिपाठी सहित विशेष
  • सारंगल, उमा शंकर गुप्ता व कुलवंत सिंह के तबादले किए गए हैं। राजेश त्रिपाठी श्री मुक्तसर, कुलवंत सिंह डीसी मानसा, विशेष सारंगल डीसी  मोगा और उमा शंकर डीसी गुरदासपुर तैनात किए गए हैं।
Share This Article
Leave a comment